हेमंत सरकार लाखों बहनों को दे रहा खुशियों का उपहार : मंगल कालिंदी
1 min read
उत्तरी और दक्षिणी छोटा गोविंदपुर में आयोजित सरकार आपके द्वार में शामिल हुए विधायक
जमशेदपुर:जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तरी छोटा गोविंदपुर और दक्षिणी छोटा गोविंदपुर पंचायत सचिवालय में आज शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शामिल हुए और कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस दौरान विधायक और पदाधिकारियों ने प्रखंड एवं अंचल के विभिन्न विभागों के लगाए स्टॉल का निरीक्षण कर स्टॉल में उपस्थित कर्मियों को लाभुकों का सहयोग करने का निर्देश दिया। मौके पर शिविरों में विधायक द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र, परिसम्पत्ति आदि का वितरण किया गया..मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण इन शिविरों में आएं और अपनी जरूरत की योजनाओं से जुड़कर अपने को सशक्त और स्वावलंबी बनाएं। हेमंत सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के ख्याल से योजनाएं बना रही हैं। किसान- मजदूर और हमारे गांव में रहने वाले लोगों का सर्वांगीण विकास हेमंत सरकार की प्रतिबद्धता है। विधायक ने और कहां की मईया सम्मान योजना के तहत हेमंत सरकार लाखों बहनों को दे रहा खुशियों का उपहार..