हेमंत सरकार ने विभिन्न योजनाओं से लाखों लोगों को जोड़ कर उन्हें हक और अधिकार दिया है : मंगल कालिंदी
1 min read
                पश्चिम घोड़ाबाँधा और हुरलुंग पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वारा में शामिल हुए विधायक मंगल कालिंदी
जमशेदपुर:जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत हुरलुंग पंचायत भवन में और जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत पश्चिम घोड़ाबाँधा पंचायत भवन में आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए और कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस दौरान विधायक और पदाधिकारियों ने प्रखंड एवं अंचल के विभिन्न विभागों के लगाए स्टॉल का निरीक्षण कर स्टॉल में उपस्थित कर्मियों को लाभुकों का सहयोग करने का निर्देश दिया। मौके पर शिविरों में विधायक द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र,साइकिल वितरण, परिसम्पत्ति आदि का वितरण किया गया..मौके पर विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार ने विभिन्न योजनाओं से लाखों लोगों को जोड़ कर उन्हें हक-और अधिकार दिया है.हेमंत सरकार ने राज्य के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिसका सीधा फायदा उन्हें हो रहा.झारखंड की जनता के साथ सरकार पूरी मजबूती के साथ खड़ी है. परिस्थितियां कैसी भी हों, हर वर्ग और हर तबके के विकास के लिए सरकार कार्य कर रही है. सभी का उत्थान हेमंत सरकार का संकल्प है.