July 3, 2025

NEWS TEL

NEWS

अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन 50 किलोमीटर रेस वॉकिंग प्रतिस्पर्धा, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

1 min read

राँची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन 50 किलोमीटर रेस वॉकिंग प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन किया।

दूसरे दिन मास वॉकिंग, वॉकिंग ऐज यू लाइक, चैंपियनशिप के अलावे 35 किलोमीटर मेन, वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर और 35 किलोमीटर वीमेंस, वर्ल्ड कप 2020 क्वालीफायर के लिए आयोजित की गई है। 50 किलोमीटर मेन टूर्नामेंट भी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए है। 10 किलोमीटर ब्वाय और 10 किलोमीटर गर्ल्स जूनियर के लिए आयोजित की गई है। उद्घाटन सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में खेल को लेकर काफी संभावनाएं हैं। यहां मेजबानी भी बेहतर तरीके से होती है। ओलंपिक एसोसिएशन का यह आयोजन वाकई शानदार है। इससे झारखंड के खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा।

अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के पहले दिन प्रियंका गोस्वामी, संदीप और राहुल ओलंपिक क्वालीफाई के साथ-साथ वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफाई कर चुके हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया है। अंतिम दिन के चैंपियनशिप संपन्न होने के बाद यह साफ हो जाएगा कि झारखंड की धरती से किन-किन खिलाड़ियों ने ओलंपिक पात्रता के लिए हरी झंडी हासिल की और कौन-कौन खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालीफाई कर पाए।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.