BCCI का बड़ा फैसला: हर्षित राणा की हो सकती है टेस्ट टीम में एंट्री, जसप्रीत बुमराह के साथ मचाएंगे धमाल
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। सीरीज से ठीक पहले बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम के स्क्वॉड में बदलाव करने के संकेत दिए हैं। इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मेन टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है।

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में है और पहले टेस्ट की तैयारी जोरों पर चल रही है। टीम में पहले से ही जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं, लेकिन तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूती देने के लिए हर्षित राणा का नाम सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें जल्द ही टीम में जगह दी जा सकती है।

गौरतलब है कि भारत ने पिछले 18 वर्षों से इंग्लैंड में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। आखिरी बार भारत ने 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी, जब टीम की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में थी। ऐसे में इस बार भारतीय टीम एक नए तेवर के साथ इंग्लैंड को उसी की सरज़मीं पर चुनौती देने के लिए तैयार है। हर्षित राणा जैसे युवा गेंदबाज की एंट्री टीम को नई ऊर्जा दे सकती है।