जेल प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से हुई हरपाल सिंह की मौत : रविंदर सिंह रिंकू
1 min readJAMSHEDPUR : घाघीडीह जेल में कैद विचारधीन कैदी हरपाल सिंह थापर की मौत के मामले पर बीर खालसा दल के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर सिंह रिंकू ने कहा कि मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक हरपाल सिंह थापर की मौत जेल प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से हुई है। कल जब उनकी तबियत बिगड़ी तब उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया और ना ही उनके परिवार को इसकी सूचना दी गयी, और रात को ही जब उनका निधन हो गया तब भी परिवार को जेल प्रशासन की तरफ से सम्पर्क नहीं किया गया। सुबह हरपाल सिंह के अधिवक्ता बिमल पांडे द्वारा इसकी सूचना दी गयी। आखिर प्रशासन सुबह तक किस बात का इंतज़ार कर रही थी या किस चीज़ को छुपाने के प्रयास में पूरी रात गुजार दी गयी। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की माँग करते हुए रविंदर सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहने वाले हरपाल सिंह पर जिस तरह से झूठे आरोप लगाया गया उसकी एक निष्पक्ष जाँच हो और दोषियों को सजा हो क्योंकि एक साफ सुथरे चरित्र के व्यक्ति पर जब गलत आरोप लगाए जाते है तब ही उनके मानसिक हत्या की जाती है और हरपाल सिंह के साथ यही हुआ है। साथ ही जिस तरह से हरपाल सिंह थापर के शरीर में ज़ख्म के निशान मिले है उससे यह मामला और भी संगीन हो गया है और सिख समुदाय इस पूरे घटनाक्रम से आक्रोशित है। मैं पूरे सिख समाज की ओर से जिला प्रशासन से उन पर लगे आरोपों और जेल में हुई उनकी संदिग्ध हालत में मौत की निष्पक्ष जाँच की माँग करता हूँ और इस पर दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों पर उचित कार्यवाही की माँग करता हूँ।