जेल में बंद हार्डकोर नक्सली संदीप दा को 5 साल कठोर कारावास एवं 5000 का जुर्माना, जाने किस जुर्म में सुनाई गई सजा

न्यूज़ टेल/चाईबासा: भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के हार्डकोर नक्सली मोतीलाल सोरेन उर्फ संदीप दा को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के न्यायालय ने 5 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
बता दें कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के हार्डकोर नक्सली मोतीलाल सोरेन उर्फ संदीप दा वर्तमान में चाईबासा जेल में है। गुआ थाना में वर्ष 2017 में सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी एवं अन्य वाहन को प्रतिबंधित संगठन ( भाकपा माओवादी ) को लेवी नही देने के कारण आग लगा कर जला दिया गया था। जिसे लेकर काण्ड वादी राजेश कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज किया गया था।
काण्ड में विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष से सहायक लोक अभियोजक मुकेश कुमार गुप्ता सदर कोर्ट पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा पैरवी की गई है।