गुलजार हुआ दलमा पर्यटन स्थल
1 min readजमशेदपुर : झारखंड की खूबसूरती का एक अदभुत प्राकृतिक नजारा जमशेदपुर में। जहां लॉकडाउन की बंदिशो के बाद युवा सेल्फी के साथ मस्ति के लिए लगा रहे भीड़। वर्षो से दलमा जंगल का अदृश्य हुवा झरना अचानक हुवा प्रगट ग्रामीणों ने कहा सरकार के साथ विधायक, मंत्री ध्यान दे तो विकसित हो सकता है। ये स्थान मिल सकती है हजारों लोगों को रोजगार। वर्ग किलोमीटर में फैला दलमा जंगल झारखंड, उड़ीसा और बंगाल में अपनी उपस्थिति बनाया है जिसकी छटा मनमोहक है जिसमे अनेको जानवरों का निवास स्थान है खास कर हाथियों जाना जाता है जो कि जमशेदपुर के कई हिस्सों को भी अपने मानचित्र स्थान देता है जिसको देखने के लिये दूर दूर से सैनानी देखने आते है जिनकी खूबसूरती ही इसकी पहचान है जहां यू तो कई जल स्रोत है मगर देख कर यादगार बनाने वाला दृश्य जमशेदपुर शहर से मात्र 9 किलोमीटर दूर बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत हालुदबनी गांव के पास है जहा ऊंचे पहाड़ों से झर -झर करता वाटर फॉल अपनी सुंदरता को खुद ही दर्शता रहा है । हालांकि जानकारी के मुताबित वर्षो पहले यह झरना गायब हो गया था मगर अपने आप सुरु हो गया है जिसकी जानकारी जैसे जैसे लोगो को मिल रही लोग यहां पिछले लगभग 2 वर्षो का लौकडाउन का तनाव दूर करने और मस्ती करने पहुच रहे है ।
जहा इस झरने में नहाने से लेकर सेल्फी लेते युवा बताते है जानकारी पा कर दलमा जंगल का दुर्गम पहाड़ और जंगलो के बीच पहुचे है जहां लौकडाउन के तनाव से बिल्कुल ऊब चुके थे मगर सरकार की छूट के बाद यहां घण्टो नहाने के बाद मस्ति कर रहे है। वही स्थानीय ग्रामीण युवा इसकी सुरक्षा और देख रेख की जिम्मेवारी उठाते हुए बताते है गाड़ी पार्किंग से लेकर अन्य सभी तरह का ख्याल यहां आने वालों का करना पड़ता है। कारण जंगल पहाड़ के बीच यह वाटर फॉल है अगर यह सरकार, नेता मंत्री ध्यान दे तो हजारों लोगों का रोजगार का सृजन बहुत ही आसानी से हो सकता है मगर नेताओं को चुनाव लड़ने -लड़ाने से फुर्सत कहा।