GT vs PBKS: पंजाब की शानदार जीत, विजयकुमार वैशाख बने असली हीरो, गुजरात की मुट्ठी से छीनी जीत
1 min read
                अहमदाबाद: आईपीएल 2025 का 5वां मुकाबला मंगलवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 11 रन से जीत दर्ज करते हुए धमाकेदार शुरुआत की। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर (72 रन) और शशांक सिंह (58 रन) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हालांकि, इस जीत का असली हीरो विजयकुमार वैशाख बने, जिन्होंने 34 ओवर तक बेंच पर बैठने के बाद इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में कदम रखा और गुजरात टाइटंस की मजबूत स्थिति को पलट दिया। 15वें ओवर में गेंदबाजी संभालने वाले वैशाख ने लगातार यॉर्कर डालकर बल्लेबाजों को बांधे रखा। उन्होंने 15वें और 17वें ओवर में केवल 5-5 रन दिए और 19वें ओवर में 18 रन देकर मुकाबला पंजाब की झोली में डाल दिया।

244 रन का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार शुरुआत की। 14 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर गुजरात मजबूत स्थिति में थी। शुभमन गिल (84) और साई सुदर्शन (65) ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन श्रेयस अय्यर ने विजयकुमार वैशाख को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतारा और मैच की तस्वीर बदल गई।

मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, “विजयकुमार वैशाख एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्होंने दबाव में भी संयम बनाए रखा और लगातार यॉर्कर डालकर टीम को जीत दिलाई।” वहीं, गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने भी कहा, “इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आकर इस तरह गेंदबाजी करना आसान नहीं होता। वैशाख ने शानदार प्रदर्शन किया।

इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। टीम की मजबूत बल्लेबाजी और वैशाख की घातक गेंदबाजी ने उन्हें इस सीजन में अन्य टीमों के लिए खतरनाक साबित कर दिया है।

IPL 2025 में पंजाब की इस जीत ने दिखा दिया कि इम्पैक्ट प्लेयर रणनीति किस तरह मैच का पासा पलट सकती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि अगले मुकाबलों में पंजाब की यह रणनीति कैसे काम करती है।