नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के BCA छात्रों की प्लेसमेंट में शानदार सफलता।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के स्कूल ऑफ आईटी ने एक बार फिर अपनी अकादमिक गुणवत्ता का लोहा मनवाया है। बीसीए छठे सेमेस्टर के 41 विद्यार्थियों का चयन देश की दो प्रमुख आईटी कंपनियों—टीसीएस (TCS) और विप्रो (Wipro) में हुआ है। यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और प्लेसमेंट सेल की योजना का प्रतिफल है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री नागेन्द्र कुमार और स्कूल ऑफ आईटी के डीन डॉ. रंजन कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए इसे पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया।

चयनित विद्यार्थियों की सूची में शामिल कई नाम
टीसीएस में चयन पाने वाले विद्यार्थियों में राषि तिवारी, किम शर्मा, शिवानी, अनुप्रिया रानी, मो. फ़ज़ल, कुणाल सेन, सिमरन कुमारी, श्रेयशी महान्ती, हिमांशु पांडेय, पूजा साहू समेत कई अन्य छात्र शामिल हैं। वहीं विप्रो में मो. राशिद हैदर, निशांत कुमार, श्रुति मिश्रा, रीमा पोद्दार, चेतन नायक आदि विद्यार्थियों का चयन हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार अन्य विद्यार्थियों की भी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चयन प्रक्रिया जारी है।

शिक्षा, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट में निरंतर उत्कृष्टता
विश्वविद्यालय ने फिर एक बार यह सिद्ध कर दिया है कि उसका फोकस केवल शैक्षणिक ज्ञान पर नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर भी है। स्कूल ऑफ आईटी द्वारा संचालित कौशल उन्नयन कार्यक्रम, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट ड्राइव से विद्यार्थियों को वैश्विक मानकों के अनुसार तैयार किया जाता है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें वह छात्रों को प्रतिस्पर्धी कॉर्पोरेट दुनिया के लिए पूरी तरह तैयार करता है।
