साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल में “ग्रैंडपेरेंट्स डे” आयोजित
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: (साहिल अस्थाना) आज दिनांक 29/06/24 (शनिवार) साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल, बिरसा नगर जोन न॰6 बी में “ग्रैंडपेरेंट्स डे” मनाया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव, डायरेक्टर, प्रिंसिपल, शिक्षक और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती दलबीर कौर तथा अमरप्रीत सिंह काले मौजूद थे तथा हमारे मुख्य अतिथियों के साथ विद्यालय की संस्थापिका जयंती शांता, निर्देशक जे डी रमन, डायरेक्टर जे शुभम तथा विद्यालय के प्रधान अध्यापक अनिल कुमार घोष उपस्थित थे,जिन्होंने मिलकर दीप प्रज्वलित किया। जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई उसके बाद बच्चों ने नानी तेरी मोरनी, दादी अम्मा मान जाओ जैसे कई गानों में नृत्य प्रस्तुत किया तथा इसके साथ-साथ बच्चों ने नाटक तथा रामायण भी प्रस्तुति की। इसमें बच्चों के दादा-दादी,नाना-नानी तथा माता पिता उपस्थित थे तथा बच्चों ने अपने नाटकों और नृत्यों से सभी दादा-दादी और नाना-नानी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चों को उनके मौलिक कर्तव्यों को बताया जाए तथा बच्चों को उनके दादा-दादी और नाना-नानी की बहुमुल्यता को बताया जाए, इन्हें बच्चे बहुत अच्छी तरह से समझें तथा उसे अपने जीवन में उतारें। विद्यालय के इस कार्यक्रम से बच्चों में बड़ों के आदर और सम्मान के प्रति जागरूकता बढ़ी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाएं किरणजीत कौर , जानकी श्रेष्ठ,नीतू कौर ,अन्नपूर्णा चंद्रा,मारिया,श्रुति,पल्लवी,संध्या, सोनी,शुभदिता, सिमरन ,चंदना, मैरी, केसर, मिनती,नीता,हर्षलिन ने अपनी अपनी भूमिकाएं निभाई।