सरायकेला-खरसावां जूनियर U-19 ओपन और बालिका नेशनल चेस चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ
1 min read
जमशेदपुर: वेब इंटरनेशनल होटल में मंगलवार को 54वीं नेशनल जूनियर ओपन (अंडर-19) और 39वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स (अंडर-19) चेस चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। इस 9 दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर से कुल 339 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 214 खिलाड़ी ओपन कैटेगरी और 125 खिलाड़ी गर्ल्स कैटेगरी में शामिल हैं। ₹10 लाख की कुल इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप ने पहले ही दिन से शतरंज प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज संघ के सदस्य आर. एन. प्रसाद द्वारा की गई, इसके बाद टूर्नामेंट के चीफ आर्बिटर, अम्बरीश जोशी ने प्रतियोगिता के नियम और प्रक्रियाओं से संबंधित सभी जानकारियां खिलाड़ियों और उपस्थित अतिथियों को दीं।

इस अवसर पर टाटा स्टील के वीपी (कॉरपोरेट सर्विसेज) सुंदर रामम ने कॉमनवेल्थ गेम्स स्वर्ण पदक विजेता अधिराज मित्रा की उपलब्धियों को उजागर किया और उन्हें युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप झारखंड में पहली बार आयोजित की जा रही है, जो इसे ऐतिहासिक बना देती है। प्रतियोगिता में कई इंटरनेशनल मास्टर, फीडे मास्टर और अन्य शीर्ष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो इस आयोजन को युवा प्रतिभाओं के लिए एक उत्कृष्ट मंच बना रहे हैं।

आयोजकों ने सुनिश्चित किया है कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं, और खिलाड़ियों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी खेल व्यवस्था मिले। इस आयोजन को लेकर आयोजक और खिलाड़ी दोनों ही बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि यह न केवल खिलाड़ियों के लिए यादगार अनुभव होगा, बल्कि जमशेदपुर और झारखंड को शतरंज के राष्ट्रीय मानचित्र पर एक सशक्त पहचान भी दिलाएगा।
