November 5, 2025

NEWS TEL

NEWS

मन्दिर निर्माण हेतु विशेष पूजा अर्चना और सुंदर कांड के साथ हुई भव्य आरती

जमशेदपुर : हिन्दू जागरण मंच के महामंत्री पप्पू उपाध्याय के नेतृत्व में बतौर पुजारी पिंटू पांडेय के द्वारा सुंदर कांड और भव्य आरती का आयोजन किया गया, सुंदर कांड का पाठ करने बैठे वीर सिंह ने बताया कि मन्दिर निर्माण कार्य शुरू हो इसके लिये विशेष पूजा अर्चना की गई साथ ही सरयू राय जी के सद्बुद्धि के लिये हर दिन मन्दिर में पूजन हवन और भव्यआरती का आयोजन किया जायेगा ताकि उन्हें सद्बुद्धि मिले और मन्दिर निर्माण कार्य शुरू हो और मन्दिर की भव्यता और धार्मिक कार्यो में आ रही अड़चने दूर हो सके साथ ही मन्दिर निर्माण पूर्व की भांति पूर्ण हो और मन्दिर निर्माण अवरुद्ध करने वालों को बजरंगबली से उनके मस्तिक में सद्बुद्धि भरे इसके लिये भी विशेष प्राथना की गई,वीर सिंह ने यह भी बताया कि स्थानीय लोगो के अनुरोध पर यह विशेष पूजा अर्चना की शुरआत की गई है ताकि मन्दिर की भव्यता सुंदर और बेहतर हो। हिन्दू जागरण मंच के महामंत्री पप्पू उपाध्याय ने कहा कि धार्मिक कार्यो में अड़चनें पैदा करने वाले कभी भी हिन्दूतव के समर्थक नही हो सकते और नाही कभी वैसे व्यक्तियों से हिंदुत्व का विकास है बल्कि मन्दिर निर्मांण कार्य मे अवरुद्ध पैदा कर विवाद पैदा करना हिंदुत्व के लिये खतरा है पप्पू उपाध्याय ने जिला प्रशासन से यह मांग करेगी कि अगर दो पक्षो में विबाद है तो मन्दिर निर्माण कार्य हिन्दू जागरण मंच को पूरा करने दिया जाए और प्रसाशन हस्तक्षेप करे और निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति प्रदान करे परन्तु किसी भी रूप में मन्दिर निर्माण कार्य रुकना नही चाहिए,साथ ही दोनों पक्षो से 144 हटाने के लिए सुलहनामे की अपील भी करते है ताकि भव्य मंदिर जल्द से जल्द शुरू हो सके। भव्य आरती में मुख्य रूप से कमलेश दुबे, बलबीर मण्डल, पप्पू उपाध्याय, वीर सिंह, अमित संघी हीरा सेठ, अखिलेश चौधरी, प्रतीक सिंह, ऋषव सिंह, राकेश राव, पर्सनजीत सेन, रोहन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.