पैसा कमाने के लिए शिक्षा के पेशा में आये लोगो को अलग करना होगा गोविंदाचार्य

निरसा झारखंड
निरसा के कुमारधुबी में प्रसिद्ध चिंतक के एन गोविन्दाचार्य ने भारत स्वभिमान सदस्य मधु सिंह के आवास पर एक प्रेसवार्ता कर देश के शिक्षा प्रणाली के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।गोविन्दाचार्य ने बताया कि देश के विकास के लिए विद्यालयो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देनी होगी।बच्चो को चारित्रिक व नैतिक शिक्षा भी आवश्यक है।शिक्षकों को भी चरित्रवान होना होगा ।वैसे शिक्षकों को पदस्थापित करना होगा जिनमे बच्चो को शिक्षित करने का जुनून हो ।पैसा कमाने के उद्देश्य से शिक्षा पेशा में आये लोगो को अलग करना होगा।गोविन्दाचार्य ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के शिक्षक अपने बच्चों को अपने विद्यालय में नही पढ़ा कर पब्लिक स्कूल में अपने बच्चो की शिक्षा दीक्षा ग्रहण करवाते है ।इससे शिक्षा के प्रति शिक्षकों की समर्पण की भावना समंझा जा सकता है ।गोविन्दाचार्य ने देश मे किसान बिल पर हो रहे घमासान पर बोलते हुए कहा कि संवाद की कमी के कारण समस्या उत्पन्न हुआ है सरकार को स्वक्षता पूर्ण वातावरण में संवाद कर समस्या का समाधान करने की जरूरत है सिर्फ किसानों के नियत पर शक करने से बात नही बनेगी। प्रेसवार्ता में गैर राजनीतिक दलों के कई लोग और उद्योग जगत के युवा व्यवसाई सुशील सिंह और पंचायत समिति सदस्य मधु सिंह मौजूद थी