July 3, 2025

NEWS TEL

NEWS

झारखंड में 1277 करोड़ की लागत से बनेंगे धार्मिक कॉरिडोर, 5 प्रमुख मंदिरों को जोड़ेगी सरकार

1 min read

झारखंड:झारखंड सरकार ने राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए 1277 करोड़ रुपये की मांग 16वें वित्त आयोग से की है। इस परियोजना के तहत रजरप्पा, लुगुबुरु, पारसनाथ और बाबाधाम जैसे चार प्रमुख मंदिरों को जोड़ते हुए एक धार्मिक कॉरिडोर बनाया जाएगा, जो देवघर से रांची के बीच की दूरी को 255 किमी से घटाकर 170 किमी कर देगा। यह कदम धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और राज्य के आस्था स्थलों की बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

राज्य सरकार ने इस मांग को लेकर वित्त आयोग के समक्ष एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसकी एक प्रति वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर द्वारा राज्यपाल संतोष गंगवार को सौंपी गई। इस ज्ञापन में राज्य के सभी 24 जिलों में 33 एमएसएमई औद्योगिक पार्क, 2575 करोड़ की लागत से निकाय क्षेत्रों का विस्तार, 2371 करोड़ की लागत से जल आपूर्ति परियोजनाएं, तथा 16,121 करोड़ के सीवरेज प्रबंधन समेत कुल 21,370 करोड़ की योजनाओं का प्रस्ताव शामिल है।

धार्मिक कॉरिडोर के अतिरिक्त पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 1462 करोड़ के प्रस्ताव में नेतरहाट, पतरातू में स्काई वॉक, चतरा व रांची में रोपवे, दलमा हिल को टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने और बेतला जंगल सफारी जैसे कई योजनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही रांची, जमशेदपुर और धनबाद जैसे प्रमुख शहरों में कमर्शियल सिटी सेंटर और लॉजिस्टिक पार्क बनाने की भी योजना है, जिससे राज्य में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.