कोरोना पर भारी सरकारी विद्यालय
1 min readरांची में एक ऐसा स्कूल है जो कोरोना काल में भी कभी बंद नहीं हुआ। एक सरकारी विद्यालय के परिसर में गांव के बच्चे हर दिन स्मार्ट क्लास में दो -दो घंटे की ट्यूशन कर रहे हैं।
राँची : रांची जिले के ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत आरा केरम गांव स्थित एक सरकारी विद्यालय में कोरोना काल के बावजूद बच्चों का पठन-पाठन लगातार जारी रहा है। बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा ना हो इसके लिए झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ने विशेष कदम उठाया है। जेएसएलपीएस के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मुकेश कुमार सिन्हा बताते हैं कि ग्राम सभा और अभिभावकों की सहमति से यह कदम उठाया गया है जिसके तहत बच्चों को ट्यूशन दी जा रही है। इलाके के ग्राम प्रधान गोपाल राम बेदिया बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी सजग दिखते हैं। वे बताते हैं कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई जारी रहे इसके लिए उन्हें हर दिन दो पालियों में अलग-अलग विषयों को पढ़ाया जा रहा है। खास बात यह है कि निजी स्कूलों की तर्ज पर इस विद्यालय में स्मार्ट क्लास की भी व्यवस्था है। प्रत्येक दिन दो घंटे के ट्यूशन में शामिल होने आए बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आते हैं। सातवीं कक्षा में पढ़ रही मधु कुमारी को इस बात की बेहद खुशी है कि वह स्मार्ट क्लास के जरिए विभिन्न विषयों पर अपनी अच्छी पकड़ बना रही हैं। सामूहिक प्रयास से उठाए गए इस कदम का लाभ गांव के लगभग दो सौ बच्चों को हर दिन मिल रहा है। खेलकूद के साथ इनकी पढ़ाई में निरंतरता भी बनी हुई है।