November 4, 2025

NEWS TEL

NEWS

महिलाओ के प्रति सरकार का कोई विजन नहीं है – कन्हैया सिँह

जमशेदपुर: आजसू पार्टी द्वारा आयोजित मिलन समारोह का आयोजिए जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा पार्वती घाट बस्ती मे हुई जिसमे सैकड़ो महिलाये झामुमो छोड़ आजसू पार्टी का दामन थामे,
मिलन समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद के अध्यक्ष तनवीर आलम ने किया जबकि संचालन स्वरूप मल्लिक ने किया वही धन्यबाद प्रवीण प्रसाद ने किया
मिलन समारोह मे बतौर अतिथि पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने कहा की राज्य की सरकार को 5वर्ष पुरे होने को है और पुनः वही लोग आप के पास आएंगे और नये माये जुमलों से फिर रिझायेंगे और तरह तरह के प्रलोभन देकर आपको गुमराह करेंगे लेकिन आप माताये बहनो से गुजारिश करूँगा की आप उन वायदाखिलाफी करने वाले से सवाल करियेगा की आप के पूर्व किये वायदे का क्या हुआ, जबाव नहीं सूझेगा इसलिए आप सभी को बता दू राज्य सरकार लूट खसोट के लिए सत्ता मे आई है और सत्ता मे बैठ मलाई खाएंगे और झूठ बोलकर आपके उम्मीदो को आपके अरमानो का गला घोटने का कार्य करेंगे, राज्य सरकार महिलाओ के साथ अबतक न्याय नहीं कर पा रही है जब देखिये अत्यचार और भ्रस्टचार सरकार की नियत बन गई है और नियत एयर नीति को नाकाम करने का कार्य आजसू पार्टी करेगी
पार्टी मे शामिल होने वाले मुख्य रूप से झामुमो नेत्री सपना टोप्पो , गुड़िया देवी, चैती देवी, भरत सरदार, धुर्व मल्लर, शरद सरदार, मोहित कालिंदी, देवदास सरदार, चम्पा मुखर्जी, किशन मुखर्जी, केशर मुखर्जी, प्रदीप मुखर्जी, श्रीमती मुखर्जी, विजय साव, गुड़िया देवी, धीरज प्रसाद, सुनिया कर्मकर, ज्योत्स्ना लोहार, सुनीता महतो, दुर्गा कालिंदी, सोना जी, आशा लोहार फातिया खातून, मुकेश, मो अनवर, सतीश कोहली, नीरज सह, विनीता गुप्ता, सीमा गुप्ता, दीपाली महतो, रिंकी मलहार, गुरवारी महतो, लिली प्रधान, बिभास प्रधान, सबना हांसदा, सबीना बेगम, आशा देवी समेत सैकड़ो महिलाये और युबा साथी पार्टी की सदस्य्ता लिए
कार्यक्रम मे अन्य वक्तओ मे जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, अरुप मल्लिक, राजेंद्र सोनकर, रानी देवी, अमित मदने मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.