सावन की अंतिम सोमवारी पर भोले बाबा का भव्य श्रृंगार एवं भोग वितरण।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर के श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर, ईस्ट प्लांट बस्ती में सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर भोले बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक, पूजन एवं आरती कर अपने परिवार की मंगल कामना की। मंदिर समिति की ओर से भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।

शाम के समय मंदिर के पुजारी ने भोले बाबा का श्रृंगार कर भव्य आरती संपन्न कराई। इस अवसर पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष गलविंदर सिंह ग्वाले ने कहा कि सावन माह का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है और सोमवार का तो विशेष ही महत्व होता है, खासकर अंतिम सोमवारी पर श्रद्धालुओं की आस्था देखते बनती है।
मौके पर श्रद्धालुओं एवं मंदिर समिति के संयुक्त प्रयास से भोग का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छोटू पाल, राजीव कुमार झा, उमाशंकर बेरा, हरिशचंद्र प्रसाद, अरुण प्रसाद, दुर्गानंद दुबे, रंजीत, सुजीत, अजीत सहित समिति के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।