टाटा मोटर्स टेल्को के पास नाले में गिरकर गोलमुरी के युवक की मौत
1 min read
                JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत टाटा मोटर्स साउथ गेट स्थित यार्ड के पास नाले में गिरकर गोलमुरी गाड़ाबासा निवासी 31 वर्षीय रोहित कुमार सिंह की मौत हो गई. सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. इधर सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से निकालने के प्रयास में जुट गई. नाला 50 फीट गहरा होने के कारण पुलिस को शव निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी. पुलिस ने मौके पर क्रेन मंगवाया जिसके बाद शव को नाले से बाहर निकाला गया. मृतक के पास मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान कर परिजनों को सूचित किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि रोहित को आखरी बार नाले के पास बैठा हुआ पाया गया था. संभवतः नशे की हालत में वह नाले में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. यह पहली घटना नही है जब किसी की मौत इस नाले में गिरकर हुई है. इसके पूर्व भी कईलोगो की मौत इस नाले में गिरकर हो चुकी है।