ग्लोइंग स्काई फाउंडेशन ने 412 लोगों तक पहुंचाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ
1 min readन्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आज दिनांक 26.07.2023 को समाज सेवा संगठन ग्लोइंग स्काई फाउंडेशन के द्वारा एक अनोखी पहल की गई। संगठन के अध्यक्ष अरुणिमा हुई और सचिव आकाश कुमार झा के देख-रेख में तुरी विकास भवन, सीतारामडेरा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्ड के तहत लोगों को प्रति रविवार निशुल्क इलाज का लाभ टिनप्लेट के पूर्व डॉक्टर के के.के. लाल से प्राप्त होगा।
डॉक्टर के.के. लाल वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के कंसलटेंट रह चुके हैं। कार्ड 70 लोगों के नाम पर रजिस्टर हुआ जिसके तहत उनके परिवार के सभी सदस्यों को ये लाभ मिलेगा। कुल सदस्यों को मिला कर 412 लोगों को ये लाभ प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तुरी समाज के मुखिया लक्ष्मी नारायण प्रसाद तथा हेम नारायण कुमार मौजूद रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में शंकर जोशी ने आकर कार्यक्रम का शोभा बढ़ाया। इसके साथ ही कार्यक्रम में ग्लोइंग स्काई की अध्यक्ष अरुणिमा हुई, सचिव आकाश कुमार झा, शुभम कुमार झा, मनीष कुमार भगत, शिवराम साव मौजूद रहें।