November 5, 2025

NEWS TEL

NEWS

घोड़ाबंधा जलापूर्ति योजना : 1200 नये उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा जुस्को का पेयजल कनेक्शन, बीजेपी नेता अंकित आनंद ने डीसी और जुस्को प्रबंधन को लिखा पत्र

जमशेदपुर : घोड़ाबंधा जलापूर्ति योजना के अंतर्गत क्षेत्रों से लगभग 1200 प्लस उपभोक्ताओं के आवेदन टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) कार्यालय में पिछले तीन वर्षों से लंबित हैं। नये उपभोक्ताओं को पेयजल कनेक्शन नहीं दी जा रही है। भीषण गर्मी के मद्देनजर संभावित जलसंकट और त्राहिमाम स्थिति पर जिला प्रशासन और जुस्को प्रबंधन का ध्यानाकर्षित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने जल्द समाधान का आग्रह किया है। इस बाबत भाजपा नेता ने जिला उपायुक्त और जुस्को प्रबंधन के सीनियर महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा को पत्र लिखकर अविलंब पहल करने का आग्रह किया है। कहा कि स्वच्छ पेयजल आमजनों का मौलिक अधिकार है, इसपर अतिक्रमण नहीं होनी चाहिए। झारखंड सरकार और तत्कालीन जुस्को के मध्य हुए समझौते के अनुसार घोड़ाबंधा जलापूर्ति योजना के संचालन का कार्य जुस्को (वर्तमान में टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड) को करना है। ऐसे में नये उपभोक्ताओं के आवेदनों को लंबित रखना अमानवीय और समझ से परे है। बीजेपी नेता अंकित आनंद ने उपायुक्त और जुस्को महाप्रबंधक को प्रेषित पत्र में बताया है कि बीते कुछ वर्षों में खड़ंगाझार, राधिकानगर, घोड़ाबंधा, ज्योतिनगर, दालखम बस्ती, बारीनगर, धुआँ कॉलोनी, धुमा बस्ती, बीएस बस्ती एवं अन्य सटे इलाकों में नये घरों के निर्माण और बस्तियों के विस्तार हुए हैं। ऐसे में जुस्को प्रबंधन द्वारा पिछले तीन वर्षों से अबतक नये कनेक्शन पर अघोषित रोक लगाना चिंताजनक है। भाजपा नेता अंकित आनंद ने इस विषय पर टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड (जुस्को) से अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। वहीं डीसी और जुस्को जीएम को प्रेषित पत्र द्वारा अंकित आनंद ने माँग किया है कि नये उपभोक्ताओं को पेयजल कनेक्शन देने निमित्त प्रतिबद्धता से पहल हो। वहीं घोड़ाबंधा जलापूर्ति योजना के तहत पूर्व में निर्मित पानी टंकी की क्षमता विस्तार की दिशामें उचित कवायद हो। इसके साथ ही विभिन्न वॉटर पॉइंट्स के पास टूटे ढक्कनों को दुरुस्त कराने का आग्रह भाजपा नेता ने किया है। बीजेपी नेता अंकित आनंद ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर जुस्को प्रबंधन द्वारा पहल ना होने पर वे आगे की रणनीति तय करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.