उपायुक्त से मिलकर घाटशिला विधायक ने आदिवासी रैयतों की भुमि एंव राज्य सरकार द्वारा सिंचाई नहर के नाम पर अधिग्रहण की गई भुमि पर भू – माफियों के वर्चस्व की दी जानकारी, कारवाई की मांग
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आज दिनांक 27/06/2024 माननीय विधायक (घाटशिला) सह जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त महोदय से मिलकर घाटशिला अनुमंडल स्थित गालुडीह थाना क्षेत्र के आदिवासी रैयतों की भुमि एंव राज्य सरकार द्वारा सिंचाई नहर के नाम पर अधिग्रहण की गई भुमि को भू- माफियाओं द्वारा अवैध ढंग से की जा रही ख़रीद बिक्री तथा प्रतिवाद स्वरूप हिंसक घटनाओं में हुई अप्रत्याशित
वृद्धि की जॉच वरीय पदाधिकारी से कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की माँग की ।
प्रतिनिधि मंडल में,केंद्रीय सदस्य वीर सिंह सुरेन ,केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत,ज़िला उपाध्यक्ष सागेन पुर्ती,ज़िला उपाध्यक्ष पिन्टु दत्ता,ज़िला कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई,झारखंड श्रमिक संघ घाटशिला के अध्यक्ष काजल डोन,मुखिया मौलीशौल विक्रम टुडु ,ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी अरुण सिंह राजा मौजूद थे ।