बाराद्वारी मैदान में गूंजेगी गरबा की थाप, 20 सितंबर को द बिगेस्ट डांडिया नाइट।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: शहरवासी इस सितंबर एक खास आयोजन का आनंद लेने वाले हैं। शर्मा इवेंट्स की ओर से आयोजित द बिगेस्ट डांडिया नाइट का आयोजन 20 सितंबर को साकची स्थित बाराद्वारी मैदान में किया जाएगा। इस शाम को यादगार बनाने के लिए मशहूर डीजे मेहा (DJ MEHA) अपने धमाकेदार म्यूजिक से लोगों को थिरकने पर मजबूर करेंगी।

फ्री डांडिया स्टिक और खास पुरस्कार होंगे आकर्षण
आयोजन टीम ने दर्शकों और डांडिया प्रेमियों के लिए कई विशेष इंतजाम किए हैं। प्रतिभागियों को फ्री डांडिया स्टिक, फ्री फोटोग्राफी और फ्री कॉम्प्लीमेंट्री सॉफ्ट ड्रिंक दी जाएगी। साथ ही खाने-पीने के शौकीनों के लिए फूड स्टॉल भी उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल, बेस्ट डांसर और बेस्ट ग्रुप कैटेगरी में विजेताओं को खास पुरस्कार दिए जाएंगे।

आयोजन टीम और भीड़ की संभावना
इस भव्य आयोजन के सूत्रधार ऋषभ राज शर्मा, लव शर्मा, सन्नी सिंह और लवली शर्मा हैं। वहीं आयोजन टीम में प्रबीर, पूजा, उर्वशी, राधिका अय्यर और तुषार शामिल हैं। यह कार्यक्रम शहर के सबसे बड़े डांडिया आयोजनों में से एक माना जा रहा है और इसमें भारी भीड़ जुटने की संभावना है।