जेएससीए स्टेडियम में मैत्री क्रिकेट मैच, विधानसभा अध्यक्ष एकादश ने मुख्यमंत्री एकादश को हराया
1 min readराँची: सदन में एक दूसरे के सवालों पर उलझने वाले झारखण्ड के माननीयों ने सिद्धांतों की लड़ाई के साथ-साथ क्रिकेट के खेल में भी हाथ अजमाया । मौका था मुख्यमन्त्री एकादश और विधानसभा अध्यक्ष एकादश के बीच JSCA स्टेडियम में खेला गया मैत्री क्रिकेट मैच। 12-12 ओवर के खेले गए इस मैच में अध्यक्ष एकादश की टीम ने जीत दर्ज की ।
झारखंड के माननीय सदस्यों पक्ष और विपक्ष के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गए। इस मैच में टॉस जीतकर मुख्यमंत्री एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 74 रनों का टारगेट अध्यक्ष एकादश की टीम को दिए। मुख्यमंत्री एकादश टीम के तरफ से प्रदीप यादव ने सर्वाधिक 21 रन बनाए, कप्तान मुख्यमन्त्री हेमन्त सोरेन थे जिन्होंने नाबाद 11 रन बनाए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।

जवाब में विधानसभा अध्यक्ष एकादश ने 10 ओवर में 74 रन बनाकर मैच जीत लिया। विधानसभा अध्यक्ष एकादश की ओर से सबसे अधिक 26 रन विधायक अमित मंडल ने बनाए उन्हें मैन ऑफ द मैच और विधायक रणधीर सिंह को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला।