गर्मियों में फ्रिज की देखभाल न करना पड़ सकता है भारी, जानिए बचाव के 5 जरूरी उपाय
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:गर्मी के मौसम में अक्सर लोग एसी और कूलर की मेंटेनेंस पर ध्यान देते हैं, लेकिन फ्रिज की अनदेखी कर बैठते हैं। इससे खाने-पीने की चीजें जल्दी खराब होने लगती हैं और फ्रिज भी ओवरलोड होकर खराब होने की स्थिति में पहुंच जाता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर गर्मियों में फ्रिज की सही देखभाल नहीं की गई, तो न सिर्फ ठंडक घटती है बल्कि बिजली बिल भी बढ़ता है और मरम्मत का खर्च अलग।

फ्रिज को दीवार से सटाकर रखना उसकी वेंटिलेशन प्रक्रिया को प्रभावित करता है, जिससे हीट बाहर नहीं निकल पाती और कंप्रेसर पर दबाव बढ़ जाता है। इसके अलावा, बार-बार दरवाजा खोलना और जरूरत से ज्यादा सामान भरना भी उसकी कार्यक्षमता को घटाता है। एक्सपर्ट्स की सलाह है कि फ्रिज को दीवार से कम से कम 6 इंच दूर रखें और सामान इस तरह रखें कि ठंडी हवा का प्रवाह बना रहे।

गर्मी में फ्रिज का तापमान 1 से 4 डिग्री सेल्सियस और फ्रीजर का -10 से -15 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए। साथ ही, चाहे फ्रिज नॉन-फ्रॉस्ट हो या नहीं, महीने में एक बार डीफ्रॉस्टिंग जरूर करें। इससे कूलिंग सिस्टम पर दबाव नहीं पड़ता और फ्रिज की उम्र भी बढ़ती है। इन आसान उपायों से आप गर्मियों में अपने फ्रिज को बेहतर तरीके से चला सकते हैं और उसकी कार्यक्षमता बनाए रख सकते हैं।?