माँ वैष्णो देवी ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन,100 लोगों ने उठया लाभ
1 min read
न्यूज़ टेल/डेस्क: आज नागा मंदिर बेेेलड़ीह के माँ वैैशनो देेेेवी ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. गौरी गांव प्राइमरी स्कूल में सुबह 10बजे से 2 बजे तक शिविर का आयोजन हुआ। दवाइयां भी निशुल्क दी गई।
इस अवसर पर M G Eye foundation के श्री विनय जैसवाल भी अपने संस्था की ओर से नेत्र चिकित्सकों को लेकर उपस्थित हुए. मुख्य रूप से ट्रस्टी शशि तिवारी, सुरेश तिवारी, शंभू तिवारी और सदस्य विनयतिवारी, कामेश्वर प्रसाद, कैलाशसिंह, राजू, सतेंद्रजी, गुरविंदर सिंह, चिंटू सिंह, सुखदेव सिंह, उपेंद्र तिवारी उपस्थित हुए.
मंदिर के सदस्य हरीश भाई, Prince medical की ओर से दवाइयों का वितरण हुआ.
शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक Doctor S K Mishra हर वर्ष की तरह अपना बहुमूल्य समय शिविर को देने आये. 100 के लगभग गाववासियो ने इस शिविर का लाभ उठाया. ट्रस्ट की ओर से धन्यवाद ज्ञापन शशि तिवारी ने किया.