बिष्टुपुर रामदास भट्टा कमेटी सेंटर में एच.सी.जी रांची कैंसर हॉस्पिटल के सहयोग से फ्री कैंसर स्क्रीनिंग जांच की गई, तृतीय लिंग समुदाय को सामाजिक सुरक्षा से जुड़ने के लिए कार्य किए गए, उत्थान संस्था सचिव अमरजीत सिंह कमली और निशु ने अपनी कहानी बताई, कहा : “सरकार को भी हमे सरकारी सुविधाओं से जोड़ना चाहिए, हम भी इंसान हैं हमें भी इंसान समझा जाए”
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आज दिनांक 28/07/2023 को बिष्टुपुर रामदास भट्टा कमेटी सेंटर में एच.सी.जी रांची कैंसर हॉस्पिटल के सहयोग से फ्री कैंसर स्क्रीनिंग जांच की गई साथ ही इस कार्यक्रम कि शुरुआत माता बहुचरा की पूजा और दीप प्रज्वलित कर गणेश वदना से शुरु किया गया।
उत्थान संस्था ने मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम रखा जिसमें विभिन्न संस्थाओं ने विभिन्न समाजसेवी ने भाग लिया साथ ही तृतीय लिंग समुदाय को सामाजिक सुरक्षा से जुड़ने के लिए कार्य किए गए अपनी बात को समाज और सरकार तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में एच.सी.जी रांची की टीम का सहयोग रहा वहां के मैनेजर एंड कम्युनिकेशन मनोरंजन कुमार रॉय डॉक्टर प्रेरणा चौधरी डॉ सतीश कुमार शर्मा तृतीय लिंग समुदाय का कैंसर स्क्रीनिंग किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी पूर्वी घोष अनीशा सिन्हा टाटा मोटर्स यूनियन अध्यक्ष तोते जी महामंत्री आर के सिह उनकी पूरी टीम सदर अस्पताल से सीटीसी सेंटर से रोटरी क्लब स्टील सिटी के लोग शामिल हुए।
साथ ही तृतीय लिंग समुदाय के सदस्य रांची जमशेदपुर चाईबासा और रामगढ़ से शामिल हुए उत्थान संस्था सचिव अमरजीत सिंह कमली और निशु ने अपनी कहानी बताई साथ हि अपील की जिस तरह टाटा स्टील ने पहल की उसी तरह टाटा मोटर्स जुसको तीनप्लेट कंपनी और भी टाटा ग्रुप्स इस कि पहल करें ताकि समुदाय को काफी सहयोग मिल सके साथ हि सरकार को भी हमे सरकारी सुविधाओं से जोड़ना चाहिए ताकि हम सब को सहयोग मिल सके जिसे आवास शिक्षा रोजगार सरकारी सुविधाएं मिलनी चाहिए हम भी इंसान हैं हमें भी इंसान समझा जाए
कार्यक्रम में उत्थान संस्था की पूरी टीम नीरज सिंह हेमंत प्रधान अंकिता
खुशी किन्नर, लाली किन्नर, आलिया किन्नर, पीहू किन्नर
फ्रांसिस सुंडी, इस कार्यक्रम में और सभी लोग का सहयोग रहा।