लुआबासा पंचायत अंतर्गत धानचाटानी मार्ग पर कनाली दोहो में पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिन्दी और जमशेदपुर सांसद ने संयुक्त रूप से किया

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: विधायक के अथक प्रयास और अनुशंसा से ज़िला खनिज फ़ाउंडेशन ट्रस्ट निधि से पुलिया निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है।
मौके पर ग्राम प्रधान, मुखिया सिंगो मुर्मु, झामुमो नेता गोविंदो महतो, प्रकाश सहाय, संजय महतो, कृष्णा महतो, उत्पल महतो, विक्रम सिंह, सुनील गोराई, जयराम महतो, रजत प्रसाद, भीमा रॉय, मोनु, बिनित जयसवाल, पुष्पा महतो, राजेश गोराई आदि ग्रामीण उपस्थित थे।