November 5, 2025

NEWS TEL

NEWS

भेष बदलकर विधानसभा पहुचे पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस, ट्रक, पिकअप वेन व बाइक से की यात्रा

1 min read

जमशेदपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आजसू पार्टी की ओर से विधानसभा घेराव कार्यक्रम रखा गया था.कार्यक्रम को देखते झारखण्ड पुलिस ने हर जिले के प्रशासन को जगह जगह पुलिस बेरिकेडिंग कर आजसू समर्थकों को रोकने की तैयारियां कर रखी थी, जगह जगह पर गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी इसके चलते दूसरे जिलों से पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं को रांची पहुंचने में संकट का सामना करना पड़ रहा था, तमाम बंदिशों के बावजूद राज्य के पूर्व मंत्री और जुगसलाई के पूर्व विधायक रामचंद्र सहिस प्रशासन को चकमा दे सोमवार को रांची पहुंच ही गये,अपने आवास से रांची तक का सफर उन्होंने ट्रक, पिकअप वैन और मोटरसाइकिल में बैठकर सारी बैरिकेड,चैकिंग पर प्रशासन को चकमा देते हुए गाड़ी और और भेष बदल बदल कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंच गए।
पूर्व मंत्री ने कहा आज आजसू पार्टी खतियान आधारित स्थानीय नीति, पिछड़ा आरक्षण व अन्य मांगों को लेकर विधानसभा घेराव कर रही है। सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा हमारे कार्यकताओं, समर्थकों को जगह-जगह रोका जा रहा, गिरफ्तारी हो रही, बैरिकेड लगे हैं,निषेधाज्ञा लगाई जा रही है अपराधियो जैसा बर्ताव हो रहे है ये राज्य के लिये काला अध्याय है और इस तरह हेमन्त सोरेन की सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है आवाम की आवाज को सरकार द्धारा दबाने की कोशिश हो रही है।जनभावनाओं के ज्वार को कोई भी कीमत पर दबने नहीं दिया जाएगा। अगर सरकार आजसू पार्टी द्धारा किए गए मांगो को पूरा नहीं करती है तो आगे इससे भी भीषण आन्दोलन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.