झारखंड की महिला थानेदार की मौत मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को CBI जांच की मांग की
1 min readझारखंण्ड कि महिला थानेदार रुपा तिर्की की मौत मामले मे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमत सोरेन से CBI जांच करवाने कि मांग कि है ।
झारखंण्ड राज्य के साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रुपा तिर्की कि मौत मामले मे कइ दिनों से जांच के नाम पर लिपा पोटी कि जा रही है, वहीं साहिबंगज पुलिस ने मामले कि जांच मे दो लोगो को अब तक हिरासत मे लिया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होनें साफ कहा किया. झारखंड की होनहार महिला थानेदार रूपा तिर्की की मौत के मामले को भटकाया जा रहा है.
पुलिस जांच कुछ तथ्यों पर पर्दा डालते दिख रही है. मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी से इस मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है,
हेमंत सरकार के आने के बाद से राज्य में आदिवासी समाज पीड़ित हो रहा है, लोगों मे चर्चा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले में अपने किसी खास व्यक्ति को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, इसलिए इस मामले में मौन धारण किए हैं, जब उनके दल के विधायक खुद सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, और लगातार शुरू से भाजपा पार्टी सीबीआई की मांग कर रही है, तो मुख्यमंत्री मौन धारण क्यों किए हुए हैं ।