नुआ खाई पर रक्तदान शिविर का आयोजन पूर्व मुख्यमंत्री हुए शामिल
1 min readJamshedpur : नुआ खाई के शुभ अवसर पर मुखी समाज के बाबू पंचभाया के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने दीप जलाकर कार्यकर्म का शुभारम्भ किया। जिसमे मुख्य रूप से हेमंत सिंह युधिष्ठिर, पंचभया बाबू, पंचभाया विकास शर्मा, बिनोद मुखी, राहुल सुनानी, दुखी राम, अजीत देवदास, सुनानी बीटू, सुनानी, चंचल ओझा आदि मौजूद थे।