दक्षिण झारखंड घाटशिला विद्यालय ग्राम भूरीशोल में FTS युवा समिति जमशेपुर का वनयात्रा कार्यक्रम आयोजित
1 min read
न्यूज़ टेल/घाटशिला: आज दिनांक २ मई २०२४ को दक्षिण झारखंड घाटशिला विद्यालय ग्राम भूरीशोल में FTS युवा समिति जमशेपुर का वनयात्रा कार्यक्रम हुआ।
आए सभी युवा समितियों से तिलक लगा ठोल मांदर के थाप सह व्याघ्र नृत्य से स्वागत किया।
सर्व प्रथम मां भारती सह विद्या की देवी मां शारदे की चरणों में श्रीमति रेशमी गर्ग युवा समिति अध्यक्षा,सचिव श्री प्यूश चौधरी,के साथ आए समिति पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर एकल बच्चों द्वारा वंदना पद्धति से शुभारंभ किया गया।
इसके साथ ही समिति बंधु के पुत्र इविशा और कृषव का एकल विद्यालय के बच्चों सह ग्राम समिति की उपस्थिति में जन्मदिन उत्सव दीप प्रज्वलित कर मनाया गया ।
सबों ने बच्चों को तिलक लगा उज्जवल भविष्य, मंगल कामना का आशीर्वाद दिया।

अपने सभी समितियों ने एकल के बच्चो से सामान्य ज्ञान,गिनती व पहाड़ा प्रतियोगिता में उतकृष्ट बच्चों पुरुस्कृत के साथ अन्य सभी बच्चों को भी मिठाई,टाफी, फ्रूटी व छाता वितरण कर सम्मनित किया।
इस कार्यक्रम में FTS युवा समिति श्री जितेंद्र गर्ग,श्री मति प्रेरणा चौधरी,श्री सौरभ संथालीय,श्री मति पायल अग्रवाल,श्री विवेक अग्रवाल के साथ साथ स्वाति मितल का आना हुआ।

सभी अपने एकल के बच्चों से प्रभावित हुए ।
पुनः आने का वचन भी दिया।
इस कार्यक्रम में अंचल टोली कार्यकर्ताओ की भी उपस्थिति रही।