अमेरिका के 500% टैरिफ प्रस्ताव पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का स्पष्ट जवाब – “जब ऐसा कुछ होगा, तब देखा जाएगा”
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:अमेरिका के रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम द्वारा रूस के खिलाफ ‘इकोनॉमिक बंकर बस्टर बम’ जैसे कड़े आर्थिक प्रतिबंधों का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें भारत और चीन जैसे देशों से आने वाले उत्पादों पर 500% टैरिफ लगाने की बात कही गई है। यह प्रस्ताव रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है, जिससे रूस को तेल की बिक्री से हो रही कमाई रोकी जा सके।

मुद्दे पर अमेरिका में मौजूद भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि यदि भारत के हितों को नुकसान पहुंचाने वाला कोई प्रस्ताव आता है, तो भारत उसे गंभीरता से लेगा। जयशंकर ने कहा, “भारत के ऊर्जा और सुरक्षा से जुड़े हित सीनेटर ग्राहम को स्पष्ट रूप से बताए जा चुके हैं। जब तक ऐसा कुछ होता नहीं है, तब तक उस पर प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं।

सीनेटर ग्राहम के मुताबिक, यह प्रस्ताव रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने और यूक्रेन को समर्थन देने के लिए है। भारत और चीन जैसे देश, जो रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीदते हैं, उन्हें भी इस प्रस्ताव के दायरे में लाने की बात कही गई है। भारत ने फिलहाल इस मामले में सतर्क रुख अपनाते हुए साफ कर दिया है कि वह अपने हितों की रक्षा को सर्वोपरि रखेगा और जरूरत पड़ने पर उचित कदम उठाएगा।