इतिहास में पहली बार 23 अगस्त को खुले रहेंगे स्कूल
1 min read
न्यूज़ टेल / उत्तर प्रदेश : यूपी के इतिहास में पहली बार 23 अगस्त को देर शाम तक खुले रहेंगे स्कूल. योगी सरकार ने दिया आदेश.
निर्देश में निर्देश दिया गया है कि सभी सरकारी स्कूल 23 अगस्त की देर शाम तक खुलेंगे.
यह आदेश राज्य सभी सरकारी स्कूलों में वितरित कर दिया गया है. आपको बता दें कि योगी सरकार ने युवाओं को चंद्रयान 3 मिशन का लाइव प्रसारण देने का फैसला किया है। आदेश के मुताबिक, सरकारी स्कूल 23 अगस्त को सुबह 5:15 से 6:15 बजे तक खुलने चाहिए। बता दें कि चंद्रयान-3 शाम 5:20 बजे चंद्रमा की सतह पर टचडाउन करेगा। 23 अगस्त को। इसका सभी स्कूलों में युवाओं के लिए सीधा प्रसारण किया जाएगा।के