बिहार विधान सभा में फ्लोर टेस्ट शुरू, “जब बीजेपी राज्य में डरती है या हारती है, तो वह अपने तीन ‘जमाई’, CBI, ED और IT को आगे रखती है”-तेजस्वी यादव की तीखी टिपण्णी
1 min read
न्यूज़ टेल/बिहार: आज से बिहार विधान का विशेष सत्र बुलाय गया है. यह विशेष सत्र आज और कल दो दिन चलेगा. सत्र के दौरान दो कार्य किए जाने हैं, पहला नीतीश सरकार शक्ति परीक्षण होगा और दूसरा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा. कार्यवाही को लेकर बिहार विधान सभा सचिवालय से एजेंडा सामने आया है. पहले स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी सभा की अध्यक्षता करेंगे. ऐसे बिहार विधानसभा में हंगामे की संभावना बढ़ गई है.
फ्लोर टेस्ट की बात करें तो आंकड़े पूरी तरह से महागठबंधन के पक्ष में नजर आ रहे हैं और फ्लोर पर नीतीश-तेजस्वी सरकार को कोई चुनौती मिलती नजर नहीं आ रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो महागठबंधन के 164 विधायक हैं. बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की जरुरत होती है. महागठबंधन आराम से अपना बहुमत साबित कर देगा.
विधानसभा में तेजस्वी यादव ने सीबीआई की छापेमारी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो लोग डरेगा वो लोग मरेगा, जो लोग लड़ेगा वो जीतेगा. उन्होंने कहा कि कोई रन आउट नहीं होने वाला है. इस बार सबसे लंबी इनिंग होगी.
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा, “जब बीजेपी राज्य में डरती है या हारती है, तो वह अपने तीन ‘जमाई’, CBI, ED और IT को आगे रखती है …जब मैं विदेशों में जाता हूं, तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करती है और जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं, तो वे नहीं करते हैं .”