टेल्को उर्दू विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया झंडोत्तोलन बच्चों ने किया नृत्य प्रस्तुत

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आज टेल्को उर्दू विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा तोलन किया गया। साथी छोटे बच्चों के द्वारा डांस और सॉन्ग प्रस्तुत किया गया । आज के मुख्य अतिथि श्री आरके सिंह जनरल सेक्रेटरी टाटा मोटर वर्कर्स यूनियन थे। साथी टेल्को वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री रियाजुद्दीन खान साहब थे। टेल्को उर्दू हाई स्कूल के सचिव श्री इनामुल हक , टेल्को मध्य विद्यालय के सचिव श्री एहसान अहमद सिरजी भी उपस्थित थे। मंच का संचालन श्री मोहम्मद बदरुद दूजा न जाने किया । उन्होंने हमारे स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान को याद दिलाया और किस परिश्रम से हमें आजादी मिली है और हमें उसकी किस तरह से रखवाली करनी है इन तमाम चीजों को बताया । इस कार्यक्रम में मौजूद थे टेल्को उर्दू मध्य विद्यालय के प्रभारी श्री तैयब अंसारी, टेल्को उर्दू हाई स्कूल की प्रिंसिपल शगुफ्ता नाज,
और सभी शिक्षक और शिक्षिका उनके नाम यह है ।
नाज़नीन परवीन, निखत जबीन, इशरत परवीन, शबाना आजमी, नुसरत कमर, इफत फातिमा, नजराना हसीन, सबरीन फातिमा, कश्मीरा राजी, जर्का , तथा राफिया रिजवान , तथा तमाम स्टूडेंट के पेरेंट्स भी मौजूद थे। यह प्रोग्राम श्री रियाजुद्दीन खान के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुआ।