परसुडीह में ड्रग पेडलर गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: परसुडीह थाना क्षेत्र के संत रोबर्ट स्कूल के पीछे मैदान में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर गठित छापामारी दल ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 119 पुड़िया ब्राउन शुगर, एक हुंडई कार, बैंक से जुड़े दस्तावेज, नौ क्यूआर कोड और चार मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस के मुताबिक आरोपी क्यूआर कोड के जरिए नशे के सौदे को अंजाम देते थे।

रिमांड पर लेकर होगी पूछताछ
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि ब्राउन शुगर कहां से मंगाई जाती थी और किन-किन इलाकों में सप्लाई की जाती थी। मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की आशंका है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान
गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद शर्मा उर्फ कैडी उर्फ छोटू (23), सन्नी स्वांसी (19), मो. समीर (26), मो. सब्बीर हुसैन (29) और मो. तौफिक आलम (19) शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 119 पुड़िया ब्राउन शुगर, हुंडई की सफेद कार, विभिन्न बैंकों के चेकबुक, पासबुक और क्रेडिट कार्ड, नौ क्यूआर कोड (फोनपे, गूगल पे, अमेज़न पे, भारतपे, एयरटेल पेमेंट आदि), चार मोबाइल फोन और लाखों रुपये के डिजिटल लेन-देन के सबूत बरामद किए हैं।