श्री लक्ष्मीनारायण (बिड़ला) मंदिर का प्रथम जीर्णोद्धार वार्षिकोत्सव आज, दिनभर पूजा-पाठ और शाम को भोग-प्रसाद का वितरण
1 min read
                जमशेदपुर:जमशेदपुर के प्रसिद्ध श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) का प्रथम जीर्णोद्धार वार्षिकोत्सव आज, सोमवार 7 जुलाई को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। सुबह 9 बजे से मंदिर परिसर में विधिवत पूजन कार्य की शुरुआत होगी, जिसे मुख्य पंडित विनोद पाण्डेय और उनके साथ 10 अन्य विद्वान पंडितों की टीम संपन्न कराएगी।

श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार ट्रस्ट के संयोजक सरयू राय ने बताया कि यह आयोजन मंदिर के जीर्णोद्धार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किया जा रहा है। इस दिन देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के समक्ष विशेष मंत्रोच्चारण और पूजा की जाएगी।

मां काली के समक्ष दुर्गा सप्तशती, भगवान शिव के शिवलिंग पर रुद्राभिषेक, श्री विष्णु के सामने विष्णुसहस्त्रनाम, हनुमानजी के समक्ष पंचमुखी हनुमत कोटि स्त्रोत और गणेशजी के समक्ष गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ किया जाएगा।पूरे दिन मंदिर परिसर में आध्यात्मिक माहौल बना रहेगा और श्रद्धालुओं की उपस्थिति से वातावरण भक्तिमय होगा। दिनभर चलने वाले इस धार्मिक आयोजन के अंत में शाम को श्रद्धालुओं के लिए भोग-प्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजकों ने सभी भक्तों से इस अवसर पर मंदिर पहुंचने की अपील की है।