फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल चेक बाउंस मामले सहित तीन मामलों पर हाई कोर्ट में हुई
राँची: बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट में तीन महत्वपूर्ण फैसले पर सुनवाई हुई जिसमें 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में आरोपी पूर्व सांसद आर के आनन्द की याचिका पर उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के उपरांत इस मामले में विस्तृत सुनवाई के लिए 17 मार्च का समय निर्धारित है।
वही आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी झारखंड के पूर्व मुख्य मंत्री मधु कोड़ा की याचिका पर न्यायमूर्ति अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने ईडी के जवाब पर प्रार्थी को अपना प्रत्युत्तर दाखिल करने का निर्देश दिया है जिसकी सुनवाई 4 सप्ताह के बाद होगी।

इधर ढाई करोड़ चेक बाउंसिंग के मामले में कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल को राहत दी है । धोखाधड़ी मामले में दायर याचिका पर उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति आनंद सेन की अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के बाद दोनों पक्षों को अपना लिखित उत्तर दाखिल करने का निर्देश दिया है। अदालत ने दोनों पक्षों से यह पूछा कि यह मामला मध्यस्थता के जरिए सुलझाया जा सकता है । मामले की अगली सुनवाई 2 सप्ताह के बाद की जाएगी। मालूम हो कि सिने अभिनेत्री के द्वारा दिए गए चेक बाउंस हो जाने पर अजय कुमार के द्वारा शिकायत वाद दर्ज क्या किया था उस वारंट भी जारी हुआ था।