October 21, 2025

NEWS TEL

NEWS

जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट, छेड़खानी और डायन मामले में हुई शिकायत

जमशेदपुर : बिरसानगर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें से एक पक्ष ने डायन होने का तो दूसरे पक्ष ने छेड़खानी करने का मामला थाना में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी

घटना बिरसा नगर के हुरलुंग बस्ती में घटी जहां पिछले 4 साल से जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा है। एक पक्ष के 75 वर्षीय प्रमिला लोहार और 80 वर्षीय मंजू लोहार ने जमीन उनका होने का दावा करते हुए कहा कि विगत 4 वर्ष से लधुमणि लोहार के परिवार वाले जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसे लेकर विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद को लेकर पिछले 2 दिन से तालाब में नहाने जाने के दौरान में लधुमणि लोहार के परिवार वाले गाली गलौज और मारपीट कर रहे थे। इसी क्रम में आज सुबह तालाब में नहाने गई दोनों बुजुर्ग प्रमिला और मंजू लोहार को मधुमणि लोहार ने अपने परिवार वालों के साथ उनपर डायन होने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसकी जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो वे लोग तालाब पहुंच गए और मारपीट कर रहे लोगों का विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों ओर से पथराव भी हुआ, जिसमें दोनों पक्षों से कई महिलाएं और दोनों बुजुर्ग घायल हो गईं।


इधर दूसरे पक्ष से रातूनी देवी ने आरोप लगाया कि 4 वर्षो से चली आ रही जमीन विवाद को लेकर राजेश लोहार और लालू लोहार उनकी जमीन पर ईट गिराकर जमीन कब्जा करना चाह रहे थे। इसे लेकर सुबह रातूनी देवी तालाब गई तो राजेश और लालू लोहार अपने साथियों के साथ छेड़खानी करने लगा, जिसका विरोध करने पर उनलोगों ने उसके कपड़े फाड़ डाले और मारपीट करनी शुरू कर दी। किसी तरह वह उन लोगों के चंगुल से भागकर घर गई और परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में उनके अलावा घर की कुछ अन्य महिलाएं भी घायल हो गई।
मामला शांत होने के बाद दोनों पक्षों के लोग थाना पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया। वहीं दोनों पक्षों से घायल लोगों का पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में इलाज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.