पटना में जमकर गोलीबारी, तीन लोगों को गोलियों से भूना, आरोपी फरार
पटना : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एकबार फिर अंधाधुंध फायरिंग हुई और तीन लोगों को गोलियों से भून दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ये घटना गोपालपुर के कन्नौजी कछुआरा की है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में पड़ोसी ही पड़ोसी की जान के दुश्मन बन गये और फिर जमकर गोलीबारी हुई। इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गये हैं। इसके साथ ही दो लोगों की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है। फिलहाल सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी समीर सिंह फरार हो गया है। उसकी गि’रफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।