जमशेदपुर में अमूल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक
1 min read
जमशेदपुर:जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत देवघर पंचायत स्थित अमूल गोदाम में सोमवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ी करीब एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंची। तब तक गोदाम में रखा दूध, दही, घी और अमूल के अन्य उत्पाद पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुके थे। अनुमान है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

हालांकि आग लगने के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। फिलहाल दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।