प्रसिद्ध कवयित्री रीना सिन्हा ‘सलोनी’ की काव्य कृति ‘एक दिन अचानक’ का भव्य लोकार्पण।

न्यूज टेल डेस्क: सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन एवं तुलसी भवन के संयुक्त तत्वावधान में नगर की सुप्रसिद्ध कवयित्री रीना सिन्हा ‘सलोनी’ की बहुप्रतीक्षित कविता संग्रह ‘एक दिन अचानक’ का लोकार्पण समारोह मानस सभागार, तुलसी भवन में गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. यमुना तिवारी ‘व्यथित’ ने की, जबकि मंच संचालन पूनम महानंद द्वारा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरीय साहित्यकार डॉ. मयंक मुरारी (रांची) तथा विशिष्ट अतिथि प्रभात खबर के संपादन संजय मिश्र, डॉ. रागिनी भूषण, राम नंदन प्रसाद एवं प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम’ रहे।

दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ शुभारंभ, पुस्तक पर दी गई पाठकीय प्रतिक्रिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसे नीलांबर चौधरी ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत डॉ. प्रसेनजित तिवारी (मानद महासचिव, तुलसी भवन) द्वारा किया गया। लोकार्पित पुस्तक ‘एक दिन अचानक’ पर पाठकीय प्रतिक्रिया श्रीमती माधवी उपाध्याय ने व्यक्त की। कवयित्री रीना सिन्हा ‘सलोनी’ के साहित्यिक योगदान का परिचय ब्रजेंद्र नाथ मिश्र द्वारा प्रस्तुत किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति की उपाध्यक्ष डॉ. वीणा पांडेय ‘भारती’ ने किया।

साहित्यकारों और प्रबुद्ध नागरिकों की रही उपस्थिति, कार्यक्रम बना स्मरणीय अवसर।
इस विशेष साहित्यिक अवसर पर नगर के कई प्रमुख साहित्यकारों एवं प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति ने समारोह को और भी विशेष बना दिया। मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्यजनों में अशोक पाठक ‘स्नेही’, बसंत जमशेदपुरी, हरिहर राय चौहान, शिव नंदन सिंह, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, राजेन्द्र राज, शैलेन्द्र पांडेय ‘शैल’, शर्मा स्नेहिल, डॉ. संध्या सिन्हा, सविता सिंह ‘मीरा’, विन्ध्यवासिनी तिवारी, सोनी सुगंधा, नीलिमा पांडेय, ममता कर्ण, हरि मित्तल, बलविंदर सिंह, छाया प्रसाद, निवेदिता श्रीवास्तव, संगीता मिश्रा सहित दर्जनों साहित्यप्रेमी मौजूद रहे। समारोह में कवयित्री ‘सलोनी’ की काव्य यात्रा और उनकी सृजनशीलता को सराहा गया।