फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगे जेवरात और दस्तावेज, कदमा पुलिस ने बंगाल के जालसाज को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर:जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में फर्जी दोस्त बनकर ठगी करने वाले एक जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना निवासी जयंत कुमार जायसवाल के रूप में हुई है। आरोपी ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर कदमा निवासी प्रशांत डिंडा के घर से उनकी पत्नी को झांसा देकर गाड़ी, जेवरात और जरूरी दस्तावेज ले लिए थे।

पुलिस को जैसे ही इस ठगी की सूचना मिली, टीम सक्रिय हुई और आरोपी को गिरिडीह से धर दबोचा गया।आरोपी के पास से एक यामाहा मोटरसाइकिल, एक टाटा पंच गाड़ी और पीड़ित प्रशांत डिंडा के कागजात बरामद किए गए हैं। मंगलवार को सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी दी।

डीएसपी ने बताया कि आरोपी जयंत खुद को फर्जी अधिकारी बताकर लोगों से दोस्ती करता था और फिर भरोसा जीतकर घर से कीमती सामान लेकर फरार हो जाता था। अब तक वह कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है और पुलिस इसकी गहन जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।