आबकारी विभाग ने अवैध गौदाम में की छापेमारी, 15 सौ लीटर अवैध महुआ शराब जब्त
जमशेदपुर : आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है और अवेध शराब का कारोबार करने वालों के गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती में छापेमारी कर 1500 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया।

जानकारी के मुताबिक उलीडीह बस्ती के अवैध शराब गोदाम में आपूर्ति के लिए शराब रखे गए थे। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन 4 अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।