R.N.FOUNDATION LITTLE HEART SCHOOL के बच्चों का 10वीं तथा 12वीं में शानदार प्रदर्शन
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी R.N.FOUNDATIO LITTLE HEART SCHOOL के बच्चों का दसवीं तथा 12वीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन रहा।
कक्षा 12वीं में मोनिका गुप्ता 96% अंक लाकर स्कूल टॉपर रही। वही अनुराग कुमार 95% अंक लाकर दूसरा स्थान तथा आयुषी दास ने 89% अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
दसवीं बोर्ड में अलीशा प्रसाद आकृति शर्मा तथा खुशबू कुमारी 90% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रही।
सुप्रिया घोष ने 89% अंक प्राप्त किया तथा बबीता टुडू ने 87% अंक प्राप्त किया।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा है।
बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन से अभिभावक काफी खुश है। उनका कहना है यह विद्यालय प्रबंधन तथा शिक्षकों के बच्चों के प्रति कड़ी मेहनत का फल है।
विद्यालय के CHAIRMAN संतोष अग्रवाल तथा प्रधानाध्यापक ने सभी छात्रों तथा शिक्षकों को शुभकामना दी है।