ओलंपियन निक्की प्रधान और सलीमा टेटे के सम्मान मे कार्यक्रम आयोजित
1 min readराँची : दक्षिण-पूर्व रेल मंडल ने आज ओलंपियन निक्की प्रधान और सलीमा टेटे के सम्मान मे कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने दोनों खिलाड़ियों को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक ने ओलंपिक मे उनके बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि दोनों भारतीय रेल से जुड़ी हैं। इस दौरान निक्की और सलीमा अपने स्वागत से अभिभूत दिखीं और भविष्य मे और बेहतर प्रदर्शन का वादा किया।