तुलसी जयंती समारोह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित, 257 विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
1 min read
जमशेदपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन और तुलसी भवन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में तुलसी जयंती समारोह के अंतर्गत 6 जुलाई को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता महाविद्यालय एवं विद्यालय स्तर पर दो विषयों — ‘लोकनायक तुलसीदास’ और ‘रामचरितमानस के आलोक में हनुमान जी का राष्ट्रीय चरित्र’ पर आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में जमशेदपुर के 6 महाविद्यालयों और 28 विद्यालयों से कुल 257 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो स्थलों — तुलसी भवन और बागबेडा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर — में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद, मानद महासचिव डॉ. प्रसेनजित तिवारी और अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

आयोजन में निरीक्षक के रूप में कई प्रबुद्ध साहित्यकार और शिक्षाविद उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. रागिनी भूषण, डॉ. अजय कुमार ओझा, यमुना तिवारी व्यथित, अशोक पाठक ‘स्नेही’, और डॉ. वीणा पांडेय ‘भारती’ प्रमुख थे।प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और उपहार भेंट किए गए। आयोजन ने विद्यार्थियों के भीतर साहित्यिक चेतना को प्रोत्साहित करने का सफल प्रयास किया और तुलसीदास जी के आदर्शों से नई पीढ़ी को जोड़ने का संदेश भी दिया।