22 दिसंबर को पत्रकार सम्मेलन-सह सम्मान समारोह, उत्कृष्ट पत्रकारिता एवं विशेष फोटो प्रदर्शनी के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित
1 min read
जमशेदपुर: जिला जनसंपर्क विभाग, पूर्वी सिंहभूम और प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में 22 दिसंबर को पत्रकार सम्मेलन-सह सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में “भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता” विषय पर विशेष परिचर्चा होगी, जिसमें केंद्रीय एवं राज्य के मंत्री सहित देश-प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों, वरिष्ठ पत्रकारों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। कोल्हान के तीनों जिलों—पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां—के पत्रकार इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। प्रेस क्लब के महासचिव विकास श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम इस बार भी भव्य रूप से आयोजित होगा।

कार्य-आधारित पत्रकारिता श्रेणी में हिस्सा लेने के इच्छुक पत्रकार 1 से 12 दिसंबर के बीच अपनी खबर, रिपोर्ट, लिंक या फोटो स्टोरी प्रेस क्लब के ईमेल पर भेज सकते हैं। प्रिंट मीडिया को खबर का पीडीएफ या कतरन, जबकि इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया को लिंक और स्क्रीनशॉट भेजना होगा। प्रत्येक प्रविष्टि के साथ प्रतिभागी का फोटो, नाम, संस्थान और मोबाइल नंबर अनिवार्य है। अंतिम तिथि के बाद भेजी गई किसी भी प्रविष्टि पर विचार नहीं किया जाएगा। प्राप्त खबरों को तीन श्रेणियों में विभाजित कर पत्रकार गंगा प्रसाद कौशल, ध्रुव नारायण सिंह “नीरज” और राधे श्याम अग्रवाल के नाम से पुरस्कार दिए जाएंगे। कार्यक्रम में झारखंड की संस्कृति, जीवनशैली और ग्रामीण परिवेश को दर्शाती तस्वीरों की विशेष फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसके लिए अलग से पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।