घाटशिला चुनाव में भावुक पल, रामदास सोरेन की पत्नी मंच पर रोईं—कल्पना सोरेन ने संभाला
                घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन की जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गांडेय विधायक एवं राज्य के मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन सोमवार को घाटशिला पहुंचीं। उन्होंने गलुडीह अंचलिक मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मंच पर उनके साथ मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री सुदित्य सोनू सहित झामुमो के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। जनसभा में हजारों की संख्या में लोग जुटे, जिनमें महिलाओं की भारी उपस्थिति देखने को मिली। महिलाओं ने अपनी नेत्री का जोरदार स्वागत किया और पूरा मैदान खचाखच भरा नजर आया।कार्यक्रम के दौरान एक भावुक पल भी देखने को मिला, जब स्वर्गीय रामदास सोरेन की पत्नी मंच पर भावुक होकर रो पड़ीं। इस पर कल्पना सोरेन ने उन्हें संभाला और जनता से भावनात्मक अपील की। उन्होंने कहा कि “आज एक विधवा मंच पर रो पड़ी है, अब जनता को 11 नवंबर को रामदास दा का सपना पूरा करना होगा और सोमेश सोरेन को विजयी बनाना होगा।” उन्होंने अपने संबोधन में महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए “मईया सम्मान योजना” का भी उल्लेख किया और कहा कि झामुमो सरकार ने हमेशा महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए काम किया है।