कोल्हान के गाँवो की बिजली व्यवस्था बॉस के खंभे के सहारे
1 min readJAMSHESPUR : कोल्हान की गाँवो में सरकारी बिजली बेवस्था चरमराई । बाँस के खंभों पर बिजली का परिचालन । 24 घंटो में लगभग 6 घंटे ही मिलती है गांव में बिजली । जहा विधायको ने लगाया बिजली GM का क्लास कहा जी सर् ,यस सर्, करता हु,दिखावा लेता हूं से काम नही चलेगा काम होता तो करे वरना पद छोड़े नही तो मुख्यमंत्री से होगी शिकायत। पिछले रघुवर दास की सरकार में 100 प्रतिशत बिजली सूबे के सभी घरों में देना का लक्ष्य था जहा बिजली के क्षेत्र कार्य भी दिखने लगा था मगर वर्तमान सरकार हेमन्त सोरेन के कार्यकाल में बिजली की आंख- मिचौली से परेशान जनता ही नही बल्कि नेता -विधायक भी क्रोधित है जिसका जीवंत तश्वीर बिजली gm के चेम्बर में दिखा। सरकारी बिजली बेवस्था dvc की हकीकत धरताल पर क्या है समझने के लिए आपको लिए चलते है जमशेदपुर पोटका विधान सभा के जूरी पंचायत में जहा कैमरे की नजर ने देखा जनता को मूलभूत सुविधा बिजली देने के नाम पर कैसे खाना -पूर्ति की जा रही है पहले गांव के बिजली विभाग में अधिकारी आते ही नही तो जनता का शिकायत यू ही सम्माप्त हो जाता है फिर बिजली घरो तक पहुचने की बेवस्था में बिजली के तार मिलो- मिल बांस के खंभो के सहारे चल रहे है। जब बिजली इस्तमाल कर रहे ग्राहकों से जाना गया तो पता चला मीटर है बिल पूरा देना पड़ता है मगर बिजली मात्र 5 से 6 घंटा ही 24 घंटों में मिलती है जहा बांस के खंभो की बात पर सुनिए महिला का दर्द कहा मजबूरी है वर्षा का दिन डर लगता है मगर कई बार विभाग को बोला गया बेवस्था ठीक नही करती विभाग। गांव में बिजली की जरूरत को बताते हुए स्थानीय शिक्षित लोग बताते है आज खेती का समय बिजली नही बच्चों की पढ़ाई का समय नही रहता बिजली शिकायत करने ऑफिस आये तो बिजली अधिकारी गायब हम ग्रामीण करे तो क्या इस बिजली की उपलब्धता के लिए परेशान है ग्रामीण। 55 पंचायत 6 विधानसभा जिसमे जमशेदपुर पूर्वी और पक्षमी को छोड़ कर चारो विधानसभा की बिजली बेवस्था जो dvc पर निर्भर है लगभग आंख मिचौली वाली ही है जिस कारण आज क्षेत्र के दो विधायक घाटशिला रामदास सोरेन और पोटका संजीव सरकार एक साथ अपने कार्यकर्तायों के साथ बिजली gm ऑफिस पहुचे और बिजली gm पर जम कर भड़के कहा बांस का खम्भा नही चलेगा और लोड सेटिंग को हम नही जानते 22 घंटा गाँव मे बिजली मिलना चाहिए वरना ठीक नही होगा । में भी हो सकता है कि आपके लिए मुख्यमंत्री से बात करनी पड़े। जहा विधायक ने खुद स्वीकारा क्षेत्र में बिजली बेवस्था चरमराई है। मगर चेतावनी दी गयी है। उम्मीद है। आगामी दिनों में बिजली की बेवस्था दुरुस्त होगी। इस तमाम बिजली बेवस्था के मुद्दों पर घिरने के बाद बिजली gm ने गलती स्वीकारी कहा गड़बड़ियां है जिसे जल्द ठीक किया जाएगा। लोकतांत्रिक वेवस्था से बनी सरकार हो और बिजली जैसी मूलभूत सुविधा जनता को पूरी ना मिले तो जनता का ह्रदय जीत कर विधायक बने मानिए का क्रोधित होना लाजमी है मगर देखने वाली बात यह होगी कि इस चेतावनी के बाद भी बिजली वेवस्था गांव की सुधरती है या नही।